Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav wrote letter to Union Minister Nitin Gadkari demanding the construction of three expressways

अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र, एक साथ तीन राज्यों में एक्सप्रेसवे बनाने की रखी मांग

अखिलेश यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर यूपी और पड़ोसी राज्यों में एक्सप्रेसवे निर्माण की मांग की है। उन्होंने इटावा से जुड़े चंबल ग्वालियर मार्ग, बरेली से लिपुलेक, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जैसे मार्गों का विस्तार करने का प्रस्ताव रखा है।

अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र, एक साथ तीन राज्यों में एक्सप्रेसवे बनाने की रखी मांग
Pawan Kumar Sharma वार्ताMon, 12 Aug 2024 05:50 PM
हमें फॉलो करें

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में एक्सप्रेसवे निर्माण की मांग की है। उन्होंने एक्सप्रेसवे के साथ ही हाइवे निर्माण और इटावा से जुड़े चंबल ग्वालियर मार्ग, बरेली से लिपुलेक, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जैसे मार्गों का विस्तार करने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को सपा प्रमुख ने केंद्रीय सड़क एवं राज्य परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर विभिन्न इलाके में एक्सप्रेसवे और हाईवे निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा स्वीकृत संरेखण, इटावा (यूपी) और कोटा (राजस्थान) को जोड़ने वाले 408.77 किलोमीटर लंबे चम्बल एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा किया जाए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से लिपुलेख तक प्रस्तावित सक्सि लेन सड़क का नर्मिाण कार्य जल्द पूरा किया जाए।

अखिलेश यादव ने नितिन गडगरी से कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को सतना से जोड़ा जाये और इटावा में जहां से एक्सप्रेसवे शुरू हो रहा है उसे हरिद्वार तक ले जाएं। पूर्वाचल एक्सप्रेसवे को 25 किलोमीटर और बढ़ाकर बिहार के बक्सर भागलपुर तक बनने वाले एक्सप्रेसवे से मिलाने के लिए पखनपुरा गाँव से जोड़ा जाये जिससे भागलपुर से दिल्ली तक एक एक्सप्रेसवे मिल सके। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के नैमिषारण्य कट से शुरू होकर हरिद्वार तक एक नये एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाये।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें