Hindi NewsUP NewsAkhilesh Yadav said that BJP is setting a world record by filing the maximum number of cases against Azam Khan family

आजम खां के परिवार पर सबसे ज्यादा केस का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही है भाजपा, अखिलेश का तीखा तंज

संक्षेप: अखिलेश यादव ने कहा कि वह आज आजम खां से मिलने आए हैं, क्योंकि उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है और वह जेल में उनसे मिलने नहीं पहुंच पाए थे। उन्होंने कहा कि आजम खां के परिवार पर सबसे ज्यादा केस का भाजपा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही है।

Wed, 8 Oct 2025 03:08 PMPawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रामपुर
share Share
Follow Us on
आजम खां के परिवार पर सबसे ज्यादा केस का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही है भाजपा, अखिलेश का तीखा तंज

अखिलेश यादव ने कहा कि वह आज आजम खां से मिलने आए हैं, क्योंकि उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है और वह जेल में उनसे मिलने नहीं पहुंच पाए थे। उन्होंने कहा, "मैं आज बैठकर स्वास्थ्य को लेकर उनका हालचाल लेने आया हूं।" सपा चीफ पर तंज कसते हुए कहा कि आजम खां के परिवार पर सबसे ज्यादा केस का भाजपा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही है।

अखिलेश ने आजम खां को बहुत पुराना नेता और पार्टी की जड़ बताया। उन्होंने कहा कि पुराने नेताओं की बात ही कुछ है। उन्होंने आजम खां के लिए न्याय की मांग करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि भाजपा कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है कि आजम खां के परिवार पर सबसे अधिक केस लगे हैं। आजम खां के पूरे परिवार और साथियों पर इस सरकार ने झूठे मुकदमें लगाए हैं।

सपा चीफ कहा, "इतनी तकलीफ किसी को नहीं पहुंचाई गई हो, जितने इनके परिवार (आजम खां) को पहुंचाई गई है। भाजपा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही है। अगर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की बात आएगी तो अगर किसी के परिवार पर सबसे अधिक केस किसी परिवार पर लगे हों, वह आजम खां का परिवार है। पीडीए के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है।" सुप्रीम कोर्ट की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि जज के ऊपर जूते फेंकने की कोशिश की गई हो। कोई सोच सकता है क्या?

ये भी पढ़ें:आजम खान से मिलकर बोले अखिलेश यादव- वे धड़कन हैं, झूठे केसों में फंसाया गया

पीडीए के लोगों को अपमानित कर रही है सरकार

2027 में जब हमारी सरकार आएगी, ये सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। आगामी चुनाव में पहली बार जनता आगे होगी और राजनीतिक दल पीछे। पीडीए की आवाज बुलंद होगी, हम सरकार बनाएंगे। क्योंकि आज पीडीए के लोग जहां भी हैं, उन्हें यह सरकार अपमानित कर रही है और अपने लोगों से करा रही है। सुप्रीम कोर्ट में भी चीफ जस्टिस पर जूता उछाला गया, हालांकि यह बात मुझे यहां नहीं कहनी चाहिए, लेकिन कह रहा हूं।

…जहां बस जज्बातों ने खामोशी से बात की

आजम से दो घंटे की मुलाकात के पलों को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तस्वीरों के साथ पोस्ट किया है। इसमें लिखा है- क्या कहें भला उस मुलाकात की दास्तान, जहां बस जज्बातों ने खामोशी से बात की। उन्होंने आजम द्वारा पेन गिफ्ट किए जाने और आजम के साथ बैठे हुए की तस्वीर भी साझा की।