सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच पर लगाई थी छलांग, स्वतंत्रता दिवस पर अखिलेश ने बुलाकर किया सम्मान, कारण भी बताया
- बलिया में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनके मंच पर छलांग लगाने का हैरतअंगेज काम करने वाले युवक को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सपा कार्यालय बुलाया गया। अखिलेश यादव ने खुद उस युवक की तारीफ की और उसका सम्मान किया।
बलिया में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनके मंच पर छलांग लगाने का हैरतअंगेज कारनामा करने वाले युवक को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सपा कार्यालय बुलााकर सम्मानित किया गया। अखिलेश यादव ने खुद उस युवक की तारीफ की और उसका सम्मान करते हुए इसका कारण भी बताया। बलिया में हुई घटना के बाद युवक का वीडियो खूब वायरल हुआ था। पब्लिक के बीच से कूदता हुआ युवक सीधे अखिलेश के मंच पर पहुंचा था और छलांग लगाकर दस फीट ऊंचे मंच पर भी करीब करीब चढ़ गया था। सुरक्षा में तैनात दो कमांडो ने किसी तरह युवक को पकड़ा और कब्जे में लिया था। छलांग लगाने वाला युवक उस समय अखिलेश यादव को कुछ कागज देना चाहता था। कमांडो के हाथ आने से पहले उसने अपना कागज अखिलेश की तरफ फेंक भी दिया था।
अखिलेश यादव ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में सपा मुख्यालय में कई युवक और युवतियों का सम्मान किया। इस दौरान सबसे पहले अपना ही सुरक्षा घेरा तोड़ने वाले बलिया के युवक मणिशंकर यादव को सम्मानित किया और उसके बारे में विस्तार से बताया। यह भी कहा कि अगर यह युवक कंफ्यूज नहीं होता तो मेरे स्टेज पर चढ़ गया होता। सम्मानित करने के साथ नसीहत भी दी कि आगे ऐसा कभी मत करना।
अखिलेश ने बताया कि मैं जनसभा कर रहा था और यह सामने खड़े होकर बार-बार कोई कागज दिखा रहा था। दूसरे ही पल मैंने देखा कि यह दौड़ता हुआ चला आ रहा है। पता नहीं इसके मन में क्या था। यह स्टेज पर आकर देना चाहता था या वहीं से फेंककर देना चाहता था। अगर यह कंफ्यूज नहीं होता तो हमारे सिक्यूरिटी वाले भी इसे नहीं पकड़ पाते। यह सीधा स्टेज पर मुझे दरख्वास देने पहुंच जाता।
अखिलेश ने इस युवक को सम्मानित करने का कारण बताते हुए कहा कि यह नौजवान वह है जिसने अग्निवीर की फिजिकल टेस्ट और मेडिकल कर चुका है। लेकिन इसको फौज की नौकरी नहीं मिली है। इस नौजवान के सहारे आज के दिन सभी को कहना चाहता हूं कि सपा इस बात तो दोहराती है कि जब भी सत्ता में आएंगे, अग्निवीर व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी।
अखिलेश ने कहा कि कभी-कभी यह सोचते हैं कि अग्निवीर व्यवस्था कौन लेकर आ रहा है। अगर वित्त विभाग लेकर आ रहा है या डिफेंस का अपना फैसला है। अगर वित्त विभाग यह फैसला ले रहा है तो इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं है कि पैसा बचाने के लिए इस तरह का व्यवस्था लागू कर रहे हैं। अगर डिफेंस यह व्यवस्था ला रहा है तो हमें सोचना होगा कि आज 15 अगस्त के दिन अखबार में आपने देखा होगा कि हमारे फौज का बहुत बड़ा अफसर शहीद हो गया है। इधर घटनाएं बढ़ती चली जा रही हैं। फौज में और सीमा पर बहुत सी घटनाएं ऐसी हो रही हैं। ऐसे में 15 अगस्त के दिन हमें सोचना है कि हमारी सीमाएं कैसे सुरक्षित हों।
अखिलेश ने कहा कि जो पड़ोसी देश है उसके साथ क्या हुआ उस पर नहीं जाना चाहता हूं। हमारे मुख्यमंत्री तो इतना रफ्तार से भाग रहे हैं कि उन्हें शायद यह पता है कि दिल्ली से खबर आई है, कूदना चाहिए, उछलकर आगे आने चाहिए। वह मुख्यमंत्री होते हुए विदेश नीति पर अपना भाषण दे रहे हैं। इसलिए इस नौजवान को बहुत बधाई देना चाहता हूं। आगे भविष्य में ऐसा नहीं करना। सरकार बनवाइए और हमलोग आपको नौकरी उपलब्ध कराएंगे। अखिलेश ने यह भी कहा कि जिस सिक्योरिटी वाले ने पकड़ा था उसे इनाम बाद में दे देंगे।
बलिया में हुआ क्या था
बलिया के सलेमपुर में अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा थी। अखिलेश मंच पर बैठे थे। इसी दौरान एक युवक सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए हैरतअंगेज तरीके से मंच की ओर दौड़ता है। उसे दौड़ता देख कमांडो भी उसे पकड़ने के लिए दौड़ते हैं। कमांडो को अपनी तरफ दौड़ाता देखने के बाद भी अखिलेश यादव के मंच पर युवक छलांग लगा देता है। करीब दस फीट से भी ज्यादा ऊचे मंच पर वह चढ़ ही गया था लेकिन कमांडो उसका पैर पकड़कर खींच लेते हैं। इससे पहले कि वह पूरी तरह कमांडो के कब्जे में आता अपने हाथ में लिया कागज अखिलेश की तरफ उछाल देता है। कमांडो युवक को जमीन पर गिराकर अपने कब्जे में ले लेते हैं। इसी बीच पहुंची पुलिस युवक को पकड़ लेती है। लेकिन यहां भी आश्चर्यजनक तरीके से युवक पुलिस की पकड़ ढीली होते ही दोबारा किसी बंदर की तरह पब्लिक के बीच उछलता हुआ भाग जाता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।