Hindi NewsUP Newsakhilesh yadav gets angry over claims of fines for excess luggage in trains
वो दिन बहुत दूर नहीं...ट्रेन में ज्यादा लगेज पर जुर्माने के दावों पर भड़के अखिलेश, जानें क्या कहा

वो दिन बहुत दूर नहीं...ट्रेन में ज्यादा लगेज पर जुर्माने के दावों पर भड़के अखिलेश, जानें क्या कहा

संक्षेप: अखिलेश यादव ने कहा कि यात्रियों के सामान को तोलने के नाम पर भ्रष्टाचार का एक और अध्याय खोला जा रहा है। ये फ़ैसला ग़रीबों के ख़िलाफ़ है, जो AC-1 में जा रहा है, उसे क्या फ़र्क़ पड़ता है। उस ग़रीब से पूछो जो साल में एक-दो बार घर-गांव जाता है और वहां से अपने साथ दाल-चावल-राशन बांधकर लाता है।

Tue, 19 Aug 2025 04:29 PMAjay Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Akhilesh Yadav News: ट्रेनों में यात्रा को लेकर रेलवे के नियमों में बड़े बदलाव के दावे किए जा रहे हैं। इन दावों में कहा जा रहा है कि अब यात्रियों के एक सीमा से ज्यादा लगेज ले जाने पर अतिरिक्त चार्ज (जुर्माना) देना होगा। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। ट्रेन में ज्यादा लगेज पर जुर्माना (अतिरिक्त चार्ज) लगाने के दावों के बीच उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के लिए भारी बोझ बन गयी है। जिस दिन भाजपाई भ्रष्टाचार की पोटली को जनता तोल देगी, उस दिन भाजपा पटरी से उतर जाएगी… और अब वो दिन बहुत दूर भी नहीं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा, ‘रेल में यात्रियों के सामान को तोलने के नाम पर भ्रष्टाचार का एक और अध्याय खोला जा रहा है। ये फ़ैसला ग़रीबों के ख़िलाफ़ है, जो AC-1 में जा रहा है, उसे क्या फ़र्क़ पड़ता है लेकिन उस ग़रीब से पूछो जो साल में एक-दो बार घर-गाँव जाता है और वहाँ से अपने साथ दाल-चावल-राशन बांधकर लाता है।

ये भी पढ़ें:विनोद वन घूमने गए दंपती को बदमाशों ने जंगल में घेरा, पति की हत्या की कोशिश

सपा प्रमुख ने लिखा कि अब क्या ग़रीब मज़दूर-किसान की थाली का खाना भी भाजपा छीन लेना चाहती है। पैसे की भूखी भाजपा को जो वसूलना है वो AC-1 और AC-2 तक के लोगों से वसूले न कि जनरल, स्लीपर या AC-3 वालों से। अगर भाजपा सरकार के शासनकाल में रेलवे का ख़ज़ाना पूरी तरह खाली हो गया है तो वो अपने सांसदों-विधायकों से कहे कि वो लोग अपने मुफ़्त के पास छोड़ दें। भाजपा के भ्रष्टाचार ने रेलवे को खोखला कर दिया है।’

ये भी पढ़ें:दाऊद के गुर्गे के ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़, पूर्वांचल से शातिर गिरफ्तार

अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि ये फ़ैसला वापस नहीं हुआ तो जनता भाजपा की वापसी का टिकट वक़्त से पहले काट देगी। जो गरीबों का बोझ न उठा सके ऐसे डबल इंजन पर धिक्कार है। शर्मनाक निर्णय! भाजपा जाए तो रेल पटरी पर आए।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |