योगी के बंटेंगे तो कटेंगे बयान पर भड़के अखिलेश, बोले- भय फैलाना जिम्मेदार लोगों का काम नहीं
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं होता है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं होता है। अखिलेश ने सीएम योगी के बयान वाले वीडियो को भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है।
अखिलेश ने वीडियो के साथ अपनी पोस्ट में लिखा कि जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं। अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं और अगर उनके दल के हैं तो और भी ज़्यादा गलत हैं। भाजपा राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है। अखिलेश ने आगे लिखा कि यह बयान निंदनीय है।
वहीं मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, कम से कम उन्हें प्रधानमंत्री का रोल प्ले नहीं करना चाहिए।
अखिलेश ने कहा कि देश की विदेश नीति से जुड़े मामले देखने का कार्य प्रधानमंत्री का है। भारत सरकार का है। भारत सरकार का यह काम है कि देखे दुनिया में किस देश के साथ कैसा संबंध रखना है। यह पहली बार मुख्यमंत्री नहीं कह रहे हैं। मुख्यमंत्री पहले भी कह चुके हैं। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वाले (केन्द्र सरकार) उन्हें समझाएंगे कि दिल्ली वाले फैसलों में वह हस्तक्षेप न करें।
क्या है सीएम योगी का बयान
सीएम योगी ने आगरा में लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हुईं गलतियां भारत में नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता, राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम सब एकजुट रहेंगे। बंटेंगे तो कटेंगे। बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। एक रहेंगे- नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ हाल में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए हैं। इस कारण प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना को हटना पड़ा और देश छोड़कर भागना पड़ा है। इसके बाद वहां हिंसा की घटनाएं शुरू हो गईं। बड़े पैमाने पर अल्पसंख्यकों खासकर हिन्दुओं को निशाना बनाया गया है। उनकी हत्याएं की गईं और उनकी दुकानें और संपत्ति लूट ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।