ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराअच्छे विचारों से युवा लिखते हैं इतिहास

अच्छे विचारों से युवा लिखते हैं इतिहास

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में चल रहा है एनएसएस प्रशिक्षण शिविर आगरा। डॉ....

अच्छे विचारों से युवा लिखते हैं इतिहास
हिन्दुस्तान टीम,आगराSat, 20 Mar 2021 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में चल रहा है एनएसएस प्रशिक्षण शिविर

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से कार्यक्रम अधिकारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को विवि के खंदारी परिसर स्थित सेठ पदम चन्द जैन इंस्टीट्यूट में शिविर के दूसरे दिन युवाओं को अनुशासन और महान मस्तिष्क के बारे में बताया। शिविर में आगरा और अलीगढ़ मंडल के दो विवि और माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की एनएसएस इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व युवा अधिकारी एसपी सिंह ने सूक्ष्म मस्तिष्क केवल भौतिकवाद जैसी वस्तुओं पर चर्चा करते है, लेकिन महान मस्तिष्क केवल अच्छे विचारों पर चर्चा करते है और इतिहास बदलते हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वामी जी कहा था कि मुझे 100 युवा दे दो मैं देश की तकदीर बदल दूंगा। स्वामी जी के इसी कथन को पूरा करने के लिये राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों को 100 -100 युवाओं की युवाओं की टीम आंवटित की है। उन्होंने एक प्रभावशाली व्यक्तित्व में गुणों के बारे में बताते हुए कहा एक आदर्श व्यक्तित्व, वेशभूषा, अनुशासन तथा उर्जा बेहद महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रामवीर सिंह चौहान, डॉ. लक्ष्मण सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राधेश्याम, डॉ. विजय सिंह, राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, डॉ. सुभो उपाध्याय, शिव कुमार मिश्रा एवं स्वयंसेवक मोहित कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

फोटो है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें