गुमशुदगी अपहरण में तब्दील, युवक की तलाश
झांवर गांव से युवक गायब, अपहरण का मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी, नामजदों पर रिपोर्ट
शहर कोतवाली क्षेत्र के झांवर गांव से लापता हुए युवक के मामले में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट में अब मामला अपहरण का सामने आया है। पिता ने बेटे के अपहरण होने के शक के आधार पर नामजदों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अब युवक को बरामद करने में जुट गई है। कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में तिलक सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी झांवर ने बताया है कि उसका 22 वर्षीय बेटा सात मई की रात से गायब है। उसने काफी तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। उसकी चप्पल नहर किनारे मिली थीं। उसे शक है कि उसके बेटे को गायब कराने में बीना, उसकी मां गुड्डी देवी, दामाद अनुज निवासी अटा दादों अलीगढ़ का हाथ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवती को अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज: उधर, शहर कोतवाली क्षेत्र से एक युवती को अगवा करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में पीडित पिता ने बताया है कि गत सात अगस्त को उसकी बेटी घर पर नहीं थी। उसने जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसकी बेटी को अभिनव निवासी नगला अस्तल सहावर गेट अगवा कर ले गया है। अभिनव की मदद उसके चाचा नेत्रपाल व प्रदीप लोधी ने की है। पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।