ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरारोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की मौत

रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की मौत

जैतपुर । थाना चित्राहाट के अंतर्गत पारना मोड़ पर रविवार देर रात तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क पर जा रहे युवक को चपेट में ले...

रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 13 Dec 2021 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

जैतपुर । थाना चित्राहाट के अंतर्गत पारना मोड़ पर रविवार देर रात तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क पर जा रहे युवक को चपेट में ले लिया। युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। रोडवेज बस चालक बस को लेकर भागा तो चित्राहाट पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। बस के चालक और परिचालक भाग गए। चित्राहाट पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया है।

रविवार देर रात करीब 10:30 बजे चित्राहाट थाना क्षेत्र के पारना मोड़ पर बाह की ओर से कचौरा घाट आ रही बाह डिपो की बस ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। चित्राहाट थाने की पुलिस हरकत में आई और बस की घेराबंदी कर दी। चालक बस को शाहपुर गुर्जर गांव की ओर लेकर भागा । चालक ने बस को बीच में ही छोड़ दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर बस के चालक परिचालक भाग गए। चित्राहाट पुलिस ने बताया कि घायल युवक की सैफई मेडिकल सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई । मृतक का नाम रवि चौहान पुत्र स्व शिवभक्त चौहान निवासी नयागांव थाना किशनी जिला मैनपुरी है। वह इस क्षेत्र में किसी रिश्तेदारी में शामिल होने को आया था। चित्राहाट पुलिस ने बस को जब्त कर मुकदमा पंजीकृत किया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े