ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरायमुना एक्सप्रेस वे पर दोनों पुलों के बीच दोगुनी सुरक्षा

यमुना एक्सप्रेस वे पर दोनों पुलों के बीच दोगुनी सुरक्षा

यमुना एक्सप्रेस वे पर चौगान ठार के पास बस दो पुलों के बीच की खाली जगह से नीचे नाले में गिरी थी। पहले इस जगह लोहे के दो गार्डर लगे थे। बस ने इन्हें तोड़ दिया था। बुधवार को इन गार्डरों से पहले लोहे के...

यमुना एक्सप्रेस वे पर दोनों पुलों के बीच दोगुनी सुरक्षा
एत्मादपुर (आगरा),हिन्दुस्तान संवादThu, 11 Jul 2019 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

यमुना एक्सप्रेस वे पर चौगान ठार के पास बस दो पुलों के बीच की खाली जगह से नीचे नाले में गिरी थी। पहले इस जगह लोहे के दो गार्डर लगे थे। बस ने इन्हें तोड़ दिया था। बुधवार को इन गार्डरों से पहले लोहे के एंगल लगाए गए। इन एंगलों में लोहे के दो मोटे गार्डरों को पेचों से कसकर बेरीकेडिंग की गई है। जिस बेरीकेडिंग को बस ने तोड़ा था उसे भी ठीक जा रहा है।
इस बार बेरीकेडिंग जहां पुल शुरू हो रहा है उसी जगह लगाई गई है। पुरानी बेरीकेडिंग थोड़ा आगे लगी हुई थीं। उनके सही होने के बाद दोनों पुलों के बीच की खाली जगह में दोगुना सुरक्षा कवच हो जाएगा, ताकि भविष्य में कोई हादसा हो तो कोई वाहन पुल से नीचे झरना नाले में नहीं गिरे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें