जन सुरक्षा अभियान कार्यशाला में वित्तीय साक्षरता को दिए टिप्स
Agra News - ब्लॉक जलेसर के ग्राम शाहनगर टिमरुआ में जन सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एलडीएम राम विनोद ने विभिन्न बीमा योजनाओं और जनधन खाता के बारे में जानकारी दी। युवाओं को निःशुल्क...

जन सुरक्षा अभियान में ब्लॉक जलेसर के ग्राम शाहनगर टिमरुआ में कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एलडीएम राम विनोद ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि, आधार सीडिंग, जनधन खाता की जानकारी दी गई। जिला उद्योग केंद्र अधिकारी अश्वनी माहेश्वरी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी दी। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पदाधिकारी अच्युतम केशवम ने कहा कि युवा आरसेटी से निःशुल्क प्रशिक्षण ले सकते हैं। आरोह फाउंडेशन सहायक वित्तीय सलाहकार अभिषेक उपाध्याय में कहा कि वित्तीय साक्षरता से हम धन का सही से उपयोग करना सीखते हैं। हम खुद बचत करने की आदत डालें और बच्चों को डलवाएं।
कार्यक्रम में प्राथमिक सहकारी समिति के सचिव मनोज कुमार, नेमसिंह, राजवीर सिंह, किसान, युवा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




