Woman Accuses Brother-in-Law of Assault and Harassment Police Initiate Action जेठ पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप, रिपोर्ट दर्ज, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsWoman Accuses Brother-in-Law of Assault and Harassment Police Initiate Action

जेठ पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Agra News - कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने जेठ पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला ने 20 सितंबर को घटना के बारे में जानकारी दी। आरोपी जेठ ने महिला के साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 28 Sep 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
जेठ पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने जेठ व अन्य लोगों पर मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस को तहरीर भी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। तहरीर में महिला ने बताया है कि घटना 20 सितम्बर की शाम करीब 4 बजे की है, वह घर पर अकेली थी। तभी उसका जेठ कमरे में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सायं करीब छह बजे महिला अपनी मां को घटना की जानकारी दी। आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपी जेठ व अन्य लोगों ने उसकी मां व उसके साथ मारपीट की।

उसने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।