ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरावेब रजिस्ट्रेशन में बताना होगा आरोग्य सेतु है या नहीं

वेब रजिस्ट्रेशन में बताना होगा आरोग्य सेतु है या नहीं

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को आरोग्य सेतु की जानकारी देनी होगी। विवि वेब रजिस्ट्रेशन के दौरान विभिन्न जानकारियों के साथ-साथ आरोग्य सेतु के बारे...

वेब रजिस्ट्रेशन में बताना होगा आरोग्य सेतु है या नहीं
हिन्दुस्तान टीम,आगराSat, 25 Jul 2020 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

आगरा। कार्यालय संवाददाता

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को आरोग्य सेतु की जानकारी देनी होगी। विवि वेब रजिस्ट्रेशन के दौरान विभिन्न जानकारियों के साथ-साथ आरोग्य सेतु के बारे में भी बताना होगा। वेब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। पहले दिन पांच सौ से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराए।

विवि ने रजिस्ट्रेशन के दौरान पूछा है कि छात्र के मोबाइल में आरोग्य सेतु है या नहीं। अभिभावकों का नंबर भी मांगा है। हाईस्कूल की मार्क्सशीट अपलोड करनी होगी। आधार नंबर भी मांग है। फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करने के बाद अपलोड करने होंगे। वेब रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को 100 रुपये देने हैं।

कॉलेजों के इन पाठ्यक्रमों के लिए होंगे वेब रजिस्ट्रेशन

बीए, बीएससी, बीकॉम, बीए-वोकेशनल, बीएससी-वोकेशनल, बीकॉम-वोकेशनल, बीएससी-होमसाइंस, बीएससी-एग्रीकल्चर, बीबीए, बीसीए, डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस।

यहां करें आवेदन

https://dbrauaaems.in/ENTRANCE_UGPG_First_Login.aspx

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें