ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरामलपुरा में जलभराव बना मुसीबत, बीमारियों को दे रहा न्योता

मलपुरा में जलभराव बना मुसीबत, बीमारियों को दे रहा न्योता

मलपुरा। ताज नगरी के आगरा-ग्वालियर रोड स्थित रोहता से लेकर इटौरा तक सर्विस रोड...

मलपुरा में जलभराव बना मुसीबत, बीमारियों को दे रहा न्योता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 27 Dec 2021 03:25 PM
ऐप पर पढ़ें

मलपुरा। ताज नगरी के आगरा-ग्वालियर रोड स्थित रोहता से लेकर इटौरा तक सर्विस रोड पर दोनों ओर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोगों ने कई बार शासन-प्रशासन को इस बारे में लिखा, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आपको बता दें कि इस आगरा-ग्वालियर रोड स्थित गांव इटोरा के सर्विस रोड पर जलभराव की वजह से स्थानीय लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल नगला माकरोल से इटोरा तक सर्विस रोड पूरी तरीके से जलमग्न रहती है। हाईवे के सर्विस रोड पर चलने वाले बच्चों बुजुर्गों को या तो हाईवे से निकलना पड़ता है, पानी से होकर निकलना पड़ता है। लोग सर्विस रोड बंद होने की वजह से हाईवे की बाएं हाथ पर जाना पड़ता है, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना का डर भी बना रहता है, लेकिन अभी तक किसी जिम्मेदार एजेंसी ने इस जलभराव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें