ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरा गढ़ी परशुराम में संक्रामक रोग फैले

गढ़ी परशुराम में संक्रामक रोग फैले

फतेहाबाद। ब्लॉक फतेहाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत पैतीखेड़ा के उपग्राम गढ़ी परशुराम में तालाब का पानी ओवरफ्लो हो जाने के कारण जलभराव बना हुआ है । तालाब के आसपास के मकानों में लोग संक्रामक रोग से पीड़ित...


गढ़ी परशुराम में संक्रामक रोग फैले
हिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 29 Jul 2019 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहाबाद। ब्लॉक फतेहाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत पैतीखेड़ा के उपग्राम गढ़ी परशुराम में तालाब का पानी ओवरफ्लो हो जाने के कारण जलभराव बना हुआ है । तालाब के आसपास के मकानों में लोग संक्रामक रोग से पीड़ित हैं । गढ़ी परशुराम में तालाब ओवर फ्लो हो जाने के कारण गांव की नालियों में उल्टा पानी बह रहा है । इसके कारण तालाब के आसपास के मकानों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। तालाब के किनारे बने मकानों में एक दर्जन लोग बीमार पड़े हुए हैं । स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से लोगों में आक्रोश है। बताया गया है कि यहां गौरी सात वर्ष, शिवम दस वर्ष,रेनू चौदह वर्ष,अंशुल दो वर्ष, मंजू चौदह वर्ष, राजेंद्र आठ वर्ष, नैतिक एक वर्ष ,सुमन 25 वर्ष ,सलोनी 5 वर्ष ,राधा 8 वर्ष संक्रामक रोग की चपेट में आ गए हैं । कई ग्रामीण खाज- खुजली से भी पीड़ित हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें