बिकोरा मार्ग पर जलभराव से बढ़ी राहगीरों की दिक्कतें
Agra News - विकोरा मार्ग पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों में गिरने की घटनाएँ बढ़ गई हैं। कई गांवों के लोग और विद्यार्थी इस मार्ग का उपयोग करते हैं। ग्रामीणों ने...

क्षेत्र के गांव विकोरा मार्ग पर जलभराव से वाहन चालकों को अवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं। सड़क की बीच जलभराव में गड्ढों वाहन चालक गिर जाते हैं। मंगलवार को विकास यादव ने कहा कि इस मार्ग पर होकर कई गांवों के लोग गुजरते हैं। इन गांवों के विद्यार्थी भी इस मार्ग पर होकर गुजरते हैं। यह रास्ता विकोरा, सेवका, जारई, नरई, सहायपुर आदि गांवों को जाता है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराए जाने की मांग जिला प्रशासन के अधिकारियों से की है। मांग करने वालों में विकास यादव, सत्यप्रकाश सोलंकी, डा. भगवान सिंह राजपूत, सुधीर यादव, विजय सिंह, भंवर पाल शाक्य, राजकुमार सभासद, अनुज सोलंकी, मुन्नालाल जाटव, कैलाश शाक्य, राजेन्द्र वर्मा, रामदास, घनश्याम बघेल, अकित, रामसिंह शाक्य, दिनेश कुमार, विकास कुमार, अशोक शाक्य व संजीव यादव आदि हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।