ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने और भगवान शिव के फोटो वाला ध्वज लहराने का वीडियो वायरल
ताज पर फिर गंगाजल चढ़ाने का वीडियो वायरल आगरा। सोमवार को फिर से ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने और भगवान शिव के फोटो वाला ध्वज लहराने का वीडियो वायरल हुआ...
ताज पर फिर गंगाजल चढ़ाने का वीडियो वायरल आगरा। सोमवार को फिर से ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने और भगवान शिव के फोटो वाला ध्वज लहराने का वीडियो वायरल हुआ है। इस बार हिंदू महासभा की नेत्री मीरा राठौर ने पानी की बोतल में गंगाजल ले जाकर चढ़ाया और वहां पर भगवान शिव का झंडा लहराया। मौके पर तैनात सीआईएसएफ की महिला जवानों ने मीरा राठौर को हिरासत में ले लिया।
2 दिन पहले मथुरा के हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्य गुम्बद पर शाहजहां और मुमताज की असली कब्र की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर गंगाजल चढ़ाया था। इस गतिविधि के आरोप में इन दोनों युवकों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया था। सोमवार को भी इसी तरह की घटना का वीडियो वायरल हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।