ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरास्पा सेंटर में युवतियों की कैटवॉक, वीडियो वायरल

स्पा सेंटर में युवतियों की कैटवॉक, वीडियो वायरल

क्रासरबकायदा ग्राहक के सामने युवतियों की कैटवॉक कराई जाती है। ताकि वह पसंद कर ले कि किससे मसाज करानी...

स्पा सेंटर में युवतियों की कैटवॉक, वीडियो वायरल
हिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 20 Sep 2020 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार होता है। पूर्व में इसी शिकायत पर पुलिस ने स्पा सेंटरों को बंद करा दिया था। शहर में कुछ स्पा सेंटर फिर खुल गए हैं। एक स्पा सेंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें बाकायदा ग्राहक के सामने युवतियों की कैटवॉक कराई जाती है। ताकि वह पसंद कर ले कि किससे मसाज करानी है। वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंच गया है। एसपी सिटी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। ताजगंज क्षेत्र स्थित एक मॉल में तीन स्पा सेंटर हैं। स्पा संचालकों का कहना है कि उनके पास लाइसेंस है। वे कोई गलत काम नहीं करते। इनमें से ही एक स्पा सेंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक युवक ग्राहक बनकर जाता है। मसाज के रेट पूछता है। काउंटर पर एक युवती बैठी है। उसने मास्क लगा रखा है। बराबर में एक युवक खड़ा है। एक अन्य कर्मचारी स्पा सेंटर के केबिन की गैलरी का दरवाजा खोलता है। सामने से एक-एक करके छह युवतियां कैटवॉक करती हुई आती हैं। इन युवतियों को उस ग्राहक को दिखाया जाता है। युवतियों को देखने के बाद युवक बाहर आ जाता है। बाहर आते समय भी वह कैमरा ऑन रखता है। जिसे देखकर साफ हो रहा है कि वीडियो मॉल का है। वीडियो 1.56 मिनट का है। वीडियो में मसाज के 1200 रुपये बताए जाते हैं। सवाल यह उठ रहा है कि युवक मसाज कराने आया था तो उसके सामने युवतियों की कैटवॉक क्यों कराई गई। वीडियो से कहीं न कहीं ये बात सामने आ रही है कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की शिकायत गलत नहीं थी। ऐसा नहीं होता तो युवतियों की कैटवॉक नहीं कराई जाती। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं। एक नहीं तीन वीडियो हुए वायरल स्पा सेंटर के एक नहीं तीन वीडियो वायरल हुए हैं। दो वीडियो अलग-अलग स्पा सेंटरों के हैं। एक वीडियो स्पा सेंटरों के एजेंट का है। वे यह जानकारी दे रहा है कि कहां पर ज्यादा सुंदर युवतियां काम करती हैं। पूर्व में अकेले ताजगंज क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक स्पा सेंटर संचालित थे। जनवरी में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी। ज्यादातर स्पा सेंटरों पर ताला लग गया था। होटलों में ही स्पा सेंटर संचालित रह गए थे। लॉक डाउन में होटलों में भी स्पा सेंटर बंद हो गए थे। कोरोना काल में स्पा सेंटरों पर मसाज खतरे से खाली नहीं है। इसके बावजूद बिना किसी प्रशासनिक आदेश के इन्हें खोल दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें