ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराचार माह तक हनुमान चालीसा का पाठ करेगी विहिप

चार माह तक हनुमान चालीसा का पाठ करेगी विहिप

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की ओर से अनंत चतुर्दशी (एक सितंबर) से गीता जयंती (25 दिसंबर) तक सहस्त्र हनुमान चालीसा परायण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके आयोजन के लिए मंगलवार को 45 स्थानों पर संकल्प...

चार माह तक हनुमान चालीसा का पाठ करेगी विहिप
हिन्दुस्तान टीम,आगराTue, 01 Sep 2020 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

आगरा। वरिष्ठ संवाददाता

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की ओर से अनंत चतुर्दशी (एक सितंबर) से गीता जयंती (25 दिसंबर) तक सहस्त्र हनुमान चालीसा परायण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके आयोजन के लिए मंगलवार को 45 स्थानों पर संकल्प कलश स्थापित किए गए।

नामनेर ईदगाह कटघर पर प्रजापति समाज की धर्मशाला पर विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री सुनील कुमार ने संकल्प कलश स्थापित करके महायज्ञ का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि चार माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रतेक हिन्दू युवा को प्रतिदिन 10 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना है। प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील पाराशर ने कहा कि आगरा महानगर के कार्यकर्ता प्रतिदिन 10 बार हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमत शक्ति जागृत करेंगे। नामनेर नगर, छावनी नगर, प्रतिरक्षा, आवास विकास, जयपुर हाउस, सेवला, अर्जुन नगर, तेज नगर, राजेश्वर नगर आदि अन्य स्थानों पर कलश स्थापित किये गए हैं। इस दौरान प्रान्त सह संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी, महानगर संयोजक अनूप वर्मा, अभिषेक शर्मा, दीपक ठाकुर, विश्वजीत पात्रा, अनु पंडित, अर्जुन प्रजापति, मोनू सविता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें