ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकासगंज में जयंती पर वीरांगना रानी अवंतीबाई को किया याद

कासगंज में जयंती पर वीरांगना रानी अवंतीबाई को किया याद

अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई की जन्म जयंती पर रविवार को कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। अतिथियों व संगठनों के पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया, उनके जीवन चरित्र पर...

कासगंज में जयंती पर  वीरांगना रानी अवंतीबाई को किया याद
हिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 17 Aug 2020 03:36 AM
ऐप पर पढ़ें

अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई की जन्म जयंती पर रविवार को कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। अतिथियों व संगठनों के पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया, उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। पार्क व प्रतिमा स्थलों के आसपास पौधे भी लगाए।अखिल भारतीय लोधी महासभा के तत्वावधान में ग्राम नगला मंदिर घिनौना में स्थापित अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने माल्यार्पण किया। समाज के पदाधिकारियों द्वारा मानपाल सिंह इंटर कॉलेज महावर में स्थापित प्रतिमा पर, ग्राम बलवंतपुर में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बलवंतपुर और नगला मंदिर में पौधे भी लगाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष मुनेश राजपूत, प्रदेश महामंत्री देव प्रकाश लोधी, संजय राजपूत, कुलदीप, डा. धर्मवीर सिंह, एदल सिंह, अमर सिंह, राजेंद्र सिंह, राजेश वर्मा, मनीष राजपूत, टिंकू भैया, ज्ञानेंद्र राजपूत, विकास लोधी, अंकित प्रताप, अरुण कुमार, विनीत राजपूत, महेश लोधी, प्रदीप लोधी, नरेंद्र राजपूत, देवदत्त आचार्य, प्रशांत राजपूत, मोकम सिंह वर्मा, आशीष राजपूत, राजवीर सिंह, पदम सिंह, कपिल लोधी मौजूद रहे।अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी पार्क संरक्षण समिति ने आवास विकास कालोनी स्थित पार्क में कार्यक्रम किया। लोधी महासभा के प्रदेश महामंत्री विजय राजपूत ने कहा कि वीरांगना का बलिदान किसी जाति विशेष के लिए नहीं, राष्ट्र हित में था। सभी जाति के लोगों को वीरांगना के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान पार्क में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में राजबहादुर शर्मा, डा. सत्यप्रकाश, वेदराम वर्मा, भरत सिंह, रोहताश राजपूत, विजय राजपूत, भूपेंद्र सिंह, पदमेश कुमार, राकेश वर्मा, गिरजाशंकर, राकेश लोधी, शिव कुमार हमदर्द, संदीप लोधी, राजकुमार, विजय किशोर वर्मा, कालीचरन, गौरव, मदन राजपूत, अरविंद राजपूत, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, सौदान सिंह, विनोद कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें