ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरावंदे भारत एक्सप्रेस से नीलगायों का झुंड टकरा गया

वंदे भारत एक्सप्रेस से नीलगायों का झुंड टकरा गया

बनारस से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस से बुधवार देर शाम नीलगायों का झुंड टकरा गया। लगभग आठ नीलगायों की कटकर मौत हो गई। इससे दिल्ली हावड़ा रूट पर लगभग आधा घंटे तक ट्रेन रुकी...

वंदे भारत एक्सप्रेस से नीलगायों का झुंड टकरा गया
हिन्दुस्तान टीम,आगराThu, 28 Feb 2019 02:03 PM
ऐप पर पढ़ें

बनारस से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस से बुधवार देर शाम नीलगायों का झुंड टकरा गया। लगभग आठ नीलगायों की कटकर मौत हो गई। इससे दिल्ली हावड़ा रूट पर लगभग आधा घंटे तक ट्रेन रुकी रही।

बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस 22435 अप कंचौसी स्टेशन के पास किलोमीटर नंबर 1087 का 6-13 के बीच पास हो रही थी कि तभी अचानक नीलगायों का झुंड ट्रैक पर आ गया। इससे ट्रेन से नीलगायों का झुंड टकरा गया। मौके पर आठ नीलगायों के शव पड़े पाए गए हैं।

इस घटना के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस सात बजकर 37 मिनट से लेकर आठ बजकर चार मिनट तक कंचौसी के पास स्थित ट्रैक पर खड़ी रही। मौके पर पहुंचे पीडब्लू स्टाफ तथा आरपीएफ निरीक्षक ने रेलकर्मियों के साथ अवशेषों को हटाकर ट्रैक साफ कराया और तब जाकर इसे रवाना किया जा सका। लगभग आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें