UPSEE के परिणाम में बीटेक बायोटेक में बंशीलाल को फिजिकल हैंडीकैप्ट कैटेगिरी में चौथी रैंक प्राप्त हुई। मूल रूप से मथुरा जनपद के कसबा गोवर्धन के रहने वाले बंशीलाल के पिता साहब सिंह सिक्योरिटी गार्ड हैं। बेटे की पढ़ाई के लिए साहब सिंह लंबे समय से आगरा में रह रहे हैं। बलूनी क्लासेज के छात्र बंशीलाल ने नीट की परीक्षा दी है। उसका सपना सर्जन बनने का है।
ताजनगरी की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया
ताजनगरी की बेटियों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यूपी-एसईई के परिणाम में बीफॉर्मा और बीटेक बायोटेक में शहर की बेटियों ने शानदान प्रदर्शन किया है। मानसी अग्रवाल ने बीफॉर्मा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, गर्ल्स कैटेगिरी में उन्हें पहला स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं बीटेक बायोटेक की इशिका अग्रवाल को 16वीं, काव्या सिंघल की 49वीं और आकृति अग्रवाल को 51वीं रैंक प्राप्त हुई।