32 केंद्रों पर होगी सीडीएस परीक्षा, लगाई गई ड्यूटी
सीडीएस और एनडीए की परीक्षा एक सितंबर को 32 परीक्षा केंद्रों पर होगी। बैठक में परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। सीडीएस परीक्षा तीन पारियों में और एनडीए परीक्षा दो पारियों में आयोजित...
सीडीएस की परीक्षा एक सितंबर को होगी। परीक्षा के लिए 32 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के संबंध में गुरुवार को एडीएम सिटी अनूप कुमार की अध्यक्षता में सूरसदन प्रेक्षागृह में बैठक हुई। जिसमें परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा एक सितंबर को शहर में बनाये गये 32 परीक्षा केंद्रों में से नौ परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 9:00 से 11:00 बजे तक, दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक और दोपहर 03:00 से शाम 5:00 बजे के मध्य तीन पारियों में परीक्षा होगी।
32 परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे के मध्य दो पारियों में एनडीए और नेवल अकादमी की परीक्षा होगी। बैठक में परीक्षा केंद्रों के सुपरवाइजर, नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इन्सपेक्टिंग ऑफिसर, सहायक सुपरवाईजर-1, 2 और परीक्षा से संबंधित अन्य अधिकारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।