लक्खी शाह बंजारा की वीरता से नई पीढ़ी हो रूबरू
राजस्थान सीमा के पास सिरौली गाँव में लक्खी शाह बंजारा की प्रतिमा का अनावरण हुआ। वक्ताओं ने बंजारा समाज को राजनीति में पहचान बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। समारोह में कई प्रांतों से बंजारा समाज के...
राजस्थान सीमा से सटे ग्राम सिरौली के नगला बंजारा में लक्खी शाह बंजारा की प्रतिमा का अनावरण सोमवार को किया गया। वक्ताओं ने कहा कि लक्खी शाह बंजारा की वीरता की गाथाएं हमारी पुस्तकों में नहीं मिलती। अनावरण समारोह में कई प्रांतों से बंजारा समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारतीय नायक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल नायक ने कहा कि बंजारा समाज को राजनीति में अपनी पहचान बनानी होगी। समाज की नई पीढ़ी को शिक्षित होकर अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी। भाजपा किसान मोर्चा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने कहा कि लक्खी शाह बंजारा महान योद्धा थे । सांसद भ्राता प्रमोद चाहर ने कहा कि बंजारा समाज की सभी मांगों को शासनजप्रशासन तक पहुंचाया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर ने प्रतिमा स्थल के सौंदरीकरण के लिए ₹21 हजार रुपये नगद धनराशि प्रदान की। एवं बाउंड्री वाल कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शूरवीर चाहर, नायक दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगल नायक, मानसिंह बंजारा , दीना चौधरी, धर्म सिंह माहुरा, सुरजीत बंजारा, गिरिराज सिंह ,बंटी सिसोदिया, अफसार कुरैशी, गोविंद प्रधान ,चंद्रवीर सिंह ,तालेवर प्रधान ,बीरबल ओम कांत डागुर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। मूर्तिकार महंत कृष्ण बिहारी का भी माला व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।