ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरावैल्यू एडेड कोर्स कराएगा विवि

वैल्यू एडेड कोर्स कराएगा विवि

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि आवासीय संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को वैल्यू...

वैल्यू एडेड कोर्स कराएगा विवि
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 22 Oct 2023 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि आवासीय संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को वैल्यू एडेड कोर्स कराएगा। इसके लिए विवि ने तैयारी शुरू कर दी है। विवि ने कई वैल्यू एडेड कोर्स तैयार किए हैं। इन कोर्सों को संस्थानों में पढ़ाई कर रहे स्नातक, परास्नातक के छात्र कर सकेंगे। विवि के इतिहास एवं संस्कृति विभाग ने कल्चर एंड हेरिटेज टूरिज्म पर कोर्स को शुरू किया है। प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा के अनुसार विभाग में वैल्यू एडेड कोर्स इन म्यूजियोलॉजी और मुद्राशास्त्र पर भी शुरू किया गया है। उनके अनुसार अन्य संस्थान भी कोर्स शुरू कर रहा है। इस प्रकार के कोर्स का बड़ा लाभ छात्रों को मिलता है। छात्र अपने नियमित कोर्स के साथ इस कोर्स को कर सकते हैं। छात्रों को कोर्स पूरा करने के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें