ढाई सौ ड्राइवर-कंडक्टरों के खातें में आएगा वर्दी का पैसा
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की चालक व परिचालकों के खातों में वर्दी का ऑनलाइन भुगतान का लाभ कासगंज डिपो के 256 चालक व परिचालकों के...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराWed, 24 Aug 2022 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की चालक व परिचालकों के खातों में वर्दी का ऑनलाइन भुगतान का लाभ कासगंज डिपो के 256 चालक व परिचालकों के मिलेगा। बुधवार को एआरएम संजीव यादव ने बताया कि प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की ओर से चालक व परिचालकों खातों में 18 सौ रुपये की धनराशि सीधे भेजी जाएगी। कासगंज डिपो में नियमित चालक 22 और संविदा चालक 82 हैं। इसी तरह डिपो में 19 नियमित परिचालक हैं और संविदा पर 133 परिचालक काम कर रहे हैं।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
