घर में फंदे पर लटका मिला युवक का शव
Agra News - सुभाष नगर में एक युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। मृतक की पहचान 38 वर्षीय सत्यवीर उर्फ भूरे के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

कस्बा के मोहल्ला सुभाष नगर घर में ही एक युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला है। परिजन उसे उपचार को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी जानकारी पुलिस को भी दी। थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि उन्हें अस्पताल से एक युवक का शव आने की जानकारी मिली। इसके बाद वह मौके पर पहुंच गए। मृतक की शिनाख्त 38 वर्षीय सत्यवीर उर्फ भूरे पुत्र यादराम निवासी मोहल्ला सुभाष नगर अमांपुर के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो चीखपुकार की। इसके बाद उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।