Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराTragic Drowning Incident in Sikandar Pur 19-Year-Old Found Dead

दोस्त के साथ बहन की ससुराल आया युवक तालाब में डूबा

गांव कबूलपुर निवासी 19 वर्षीय राजू बघेल बुधवार को अपने दोस्त के साथ सिकन्दरपुर आया था। रात में लौटते समय वह रास्ता भटक गया और तालाब में डूब गया। गुरुवार को उसका शव तालाब में मिला। पुलिस ने शव को...

दोस्त के साथ बहन की ससुराल आया युवक तालाब में डूबा
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 5 Sep 2024 08:56 PM
हमें फॉलो करें

थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव कबूलपुर निवासी एक युवक बुधवार शाम को अपने दोस्त के साथ उसकी बहन की ससुराल सिकन्दरपुर आया था। यहां तालाब में डूबकर उसकी मौत हो गई। गुरुवार शाम छह बजे युवक का शव तालाब में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव कबूलपुर थाना मलपुरा निवासी राजू बघेल (19) पुत्र देवेन्द्र सिंह की गांव के ही टिल्लू सविता के साथ बुधवार शाम को टिल्लू की बहन पूनम की ससुराल सिकन्दरपुर गए थे। रात करीब 8:30 बजे खाना खाने के बाद राजू आपने घर जाने के लिए निकला। ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे के चलते राजू रास्ता भूल गया और गांव के पुराने तालाब की ओर चला गया।

ग्रामीणों ने बताया कि युवक को जाते हुए तो देखा था, लेकिन काफी समय तक वापस नहीं लौटा। इस पर गांव में युवक के डूबने का हल्ला हो गया। सूचना पर थाना पुलिस गांव पहुंच गई। सुबह होते ही एसीपी देवेश सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तालाब खाली कराने के लिए फायर ब्रिगेड को बुला लिया।

फायर ब्रिगेडकर्मियों ने पंप लगाकर तालाब खाली किया। गुरुवार शाम को छह बजे पुलिस को युवक का शव तालाब में मिला। एसएचओ उपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। इधर, शाम चार बजे तक युवक का सुराग नहीं मिलने पर नाराज ग्रामीण हाइवे पर आ गये। ग्रामीणों ने हाइवे पर वाहनों को रोककर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर हाइवे से हटाया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें