Tragic Accident in Bulandshahr Container Truck Collides with Tractor-Trolley 11 Dead 41 Injured बुलंदशहर हादसे में घायल 11 लोगों के सीने व सिर में आईं गंभीर चोटें, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTragic Accident in Bulandshahr Container Truck Collides with Tractor-Trolley 11 Dead 41 Injured

बुलंदशहर हादसे में घायल 11 लोगों के सीने व सिर में आईं गंभीर चोटें

Agra News - कासगंज में एक कंटेनर वाहन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मारी, जिससे 11 लोगों की मौत हुई और 41 घायल हुए। घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी चिकित्सा की गई। इस घटना में गंभीर चोटें...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 28 Aug 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर हादसे में घायल 11 लोगों के सीने व सिर में आईं गंभीर चोटें

कासगंज, जिला बुलंदशहर में कंटेनर वाहन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में जिले के 11 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 41 लोग घायल हुए थे। बुधवार को गांव रफायतपुर के घायल को जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उनकी इमरजेंसी वार्ड में मरहम पट्टी की गई। घटना में 11 लोगो के सीने व सिर में गंभीर चोटें आयी हैं। चिकित्सक ने सभी का सीटी स्कैन व एक्सरा लिखा है। जिला बुलंदशहर के थाना आरानियां में बीती रविवार रात को तेज रफ्तार कंटेनर वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गया। इस घटना में जिले सोरों विकास खंड क्षेत्र के गांव बसंत नगर, मिल्कनियां व रफातपुर के 11 लोगों की मौत हुई थी।

जबकि 41 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। बुधवार को गंभीर रूप से घायल हुए गांव रफातपुर के लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में सभी 11 लोगों की चिकित्सकों द्वारा मरहम पट्टी की गई। सीएमएस डॉ. संजीव सक्सेना ने बताया कि घायलों में गांव रफातपुर से महिला नीरज (38), रेश्मा देवी (50), ऊषा देवी (30), शकुंतला देवी (55), खुशबू (27), दिव्या (12) एवं पुरुषों में धारा सिंह (50), रघुवर (55), हरि सिंह (57) के सीने में धमक आने के कारण चोट आयी हैं। इन सभी का सीटी स्कैन कराया गया है। वहीं , पूरन (40) और विजय (8) के सिर में व सीने में चोटें आयी हैं। इन दोनों के सीटी स्कैन के अलावा एक्सरा कराया गया है। सभी खतरे से बाहर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।