Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTragic Accident During Baba Jaharveer Gogamedi Worship Nine Dead

पीले कपड़ों में गए, सफेद कफन में आए

Agra News - बाबा जाहरवीर गोगामेड़ी की पूजा करने के लिए रफायतपुर और मिल्कनिया गांव के श्रद्धालु पीले कपड़े पहनकर गए थे। लेकिन हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए। घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी और मृतकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 25 Aug 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
पीले कपड़ों में गए, सफेद कफन में आए

बाबा जाहरवीर गोगामेड़ी की जात करने और पूजा अर्चना दर्शन करने के लिए रफायतपुर और मिल्कनिया गांव के ग्रामीण श्रद्धालु पीले पीले कपड़े पहनकर गए थे, लेकिन गांवों में नौ लोगों के शव कफन में लाए गए। अधिकांश घायल श्रद्धालुओं के पहने पीले कपड़े हादसे में खून से सन गए। बुलंदशहर से एंबुलेंसों से गांव में शवों को लाया गया तो देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को हटाती हुई एंबुलेंस मृत लोगों के घरों पर पहुंची तो महिलाएं गिर गईं। गांव और रिश्तेदार महिलाएं उन्हें संभालने में जुटी थी। गांव के लोगों ने बताया कि अधिकतर श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने या जात करने जाते हैं तो पीले रंग के कपड़े ही पहनकर जाते हैं, इनमें पुरुष, बच्चे और महिलाओं के कपड़े भी पीले ही रहते हैं।

पीले रंग के कपड़े पहनकर जाने को पूजा में लोग शुभ मानते हैं। गांव के लोग नहीं अन्य गांवों के श्रद्धालु भी इसी रंग के कपड़े पहने जाते दिखाई देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।