यातायात माह:: चेकिंग में दो वाहन सीज, 245 के चालान
जनपद में यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस ने नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। चेकिंग में 245 चालान काटे गए और 2 वाहन सीज किए गए। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने विभिन्न उल्लंघनों...
जनपद में चल रहे यातायात माह में यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। चेकिंग के दौरान दो वाहन सीज किए गए, जबकि 245 के चालान काटे हैं। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को टीम के साथ जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, बिना एचएसआरपी, स्पीड लेजर मशीन गन से ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों को रोका। वाहन चालकों से सवाल-जबाव किए। दस्तावेज आदि भी देखे। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी पर दो वाहन सीज किए गए हैं, जबकि 245 वाहनों के चालान काटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।