ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरासरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद का आज आखिरी दिन

सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद का आज आखिरी दिन

जनपद के सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से अभी तक 47 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी...

सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद का आज आखिरी दिन
हिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 14 Jun 2021 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद के सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से अभी तक 47 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। सरकार ने गेहूं क्रय करने की तिथि नहीं बढ़ाई तो यह मंगलवार को किसानों से गेहूं खरीदने का आखिरी दिन होगा। विपणन विभाग ने गत वर्ष की अपेक्षा पांच हजार मीट्रिक टन गेहूं अधिक खरीदा है। हालांकि विपणन विभाग के अधिकारी गेहूं क्रय करने की तिथि आगे बढ़ाए जाने की संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं।

सोमवार तक विपणन विभाग के द्वारा बनाए गए 57 क्रय केंद्रों पर किसानों से 47 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। 11 हजार किसानों ने सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की बिक्री कर एमएसपी का लाभ उठाया। विपणन विभाग के अनुसार किसानों से खरीदे जा रहे गेहूं का भुगतान किसानों के खातों में सीधे किया गया है। विपणन विभाग ने जिन किसानों से गेहूं खरीदा है उसमें से 75 प्रतिशत किसानों का भुगतान उनके खाते में कर दिया गया है। जिला विपणन अधिकारी विजय कुमार शुक्ल ने बताया कि इस बार किसानों से पारदर्शी तरीके से गेहूं की खरीद की गई है। ईपाश मशीनों से किसानों का गेहूं खरीदा गया है। जिसकी वजह से इस बार बिचौलिए क्रय केंद्रों तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने 15 जून तक गेहूं खरीदने का आदेश दिया है। यदि सरकार गेहूं क्रय करने की तिथि बढ़ाती है तो आगे भी किसानों से खरीद जारी रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें