ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरातिरंगा चौक इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

तिरंगा चौक इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

आगरा। खेरिया मोड़ स्थित तिरंगा चौक पर 26 जनवरी 2018 से शुरू हुए प्रतिदिन ध्वजारोहण और राष्ट्रगान को सोमवार को इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया...

तिरंगा चौक इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 13 Dec 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

आगरा। खेरिया मोड़ स्थित तिरंगा चौक पर 26 जनवरी 2018 से शुरू हुए प्रतिदिन ध्वजारोहण और राष्ट्रगान को सोमवार को इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया। ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के 1417 वें दिन इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा अजीत नगर बाजार कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया।

मुख्य संपादक पवन सोलंकी और शर्मिला ने बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव और सभी पदाधिकारियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। तिरंगा चौक पर प्रतिदिन होने वाले ध्वजारोहण व राष्ट्रगान को इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करने की घोषणा की। सोमवार को 1417 वें दिन मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. वीना लवानियां ने ध्वजारोहण किया। सभी ने राष्ट्रगान गाया। विभिन्न संस्थाओं से आए समाजसेवी एवं गणमान्य लोगों का कमेटी की ओर से पुष्पमाला एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। संचालन लीडर्स आगरा के सुनील जैन व सुन्दर चेतवानी ने किया। राजेश यादव, सुन्दर लाल चेतवानी, परमात्मा सिंह अरोड़ा, अजय नोतनानी, मनोज नोतनानी, संजय नोतनानी, दिनेश अरोरा, कुलविंदर सिंह, योगेश बालियान, इमरान अब्बास, महेंद्र यादव, तेज सिंह, रहीसुदीन, राकेश शर्मा, रितेश महाजन, राजा ठाकुर, उत्कर्ष यादव, अनुराग कुशवाहा, मकबूल भाई, सहज जी, डॉ. रंजन, एसएस चाहर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान की पहल पर हुई थी शुरुआत

आपके अखबार हिन्दुस्तान की पहल पर अजीत नगर बाजार कमेटी ने नाले को पाटकर तिरंगा चौक की स्थापना की थी। अजीत नगर बाजार कमेटी ने हिन्दुस्तान की स्वच्छता मुहिम से प्रभावित होकर 26 जनवरी 2018 को पहली बार तिरंगा चौक पर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान गाया था। तब से यह क्रम 1417 दिन से लगातार जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें