अवैध शराब समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
ढोलना एवं सोरों कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कच्ची व देशी शराब समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया...

ढोलना एवं सोरों कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कच्ची व देशी शराब समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की है। ढोलना इंस्पेक्टर अमरेश सिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने क्षेत्र से करसरी की ओर जाने वाली सड़क से 40 पौआ देशी शराब समेत बदन सिंह पुत्र देवकरन निवासी जहांगीरपुर ढोलना को गिरफ्तार किया है। सोरों इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह त्यागी ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने मानपुर नगरिया में एक घर में कच्ची शराब के ठिकाने पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने कमलेश पत्नी बुद्धपाल, सरोज पत्नी मंजू निवासीगण मानपुर नगरिया को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब, शराब भट्ठी, पांच सौ ग्राम यूरिया बरामद किया है।
