ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरागद्दारों को सौंप न देना यह सत्ता की पालकी . . .

गद्दारों को सौंप न देना यह सत्ता की पालकी . . .

शहर के रानी लक्ष्मीबाई कम्युनिटी हॉल में कवि सम्मेलन हुआ। उद्घाटन प्रत्याशी आगरा खंड स्नातक व प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद इंजीनियर हरि किशोर तिवारी ने मां शारदे के चित्र पर फूल माला...

गद्दारों को सौंप न देना यह सत्ता की पालकी . . .
हिन्दुस्तान टीम,आगराThu, 06 Feb 2020 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के रानी लक्ष्मीबाई कम्युनिटी हॉल में कवि सम्मेलन हुआ। उद्घाटन प्रत्याशी आगरा खंड स्नातक व प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद इंजीनियर हरि किशोर तिवारी ने मां शारदे के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद कवियों ने काव्य पाठ कर लोगों को हंसाया गुदगुदाया।

काव्यपाठ करते हुए कवि डा. अजय अटल ने कहा कि बड़ी नहीं साहित्य से, बड़ी धन दौलत जागीर, मेरी बादशाही जिंदा रहे कबीर। कवि शरद लंकेश ने कहा कि जो देखा मेरी आंखों ने सच बयान है, अब जातियों के खेमे में हिंदुस्तान है। कवि प्रशांत पाठक ने कहा कि बच्चियों का साथ निभाते हैं आईना, अब आईने को निभाने की बात हो। कवि गगन मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में अतीत से मुक्त नहीं हो पाते हैं, गहरे चिन्ह चेतना से लुप्त नही हो पाते हैं। कवि लटूरी ने कहा कि राजनीति की गलियों में प्रसिद्धि को देख रहा हूं। कवि डा. राकेश माकुर ने कहा कि कसम तुम्हें हैं देशवासियों हर शहीद हर लाल की, गद्दारों को सौंप न देना यह सत्ता की पालकी। कवि निर्मल सक्सेना ने कहा कि मैं भी गठबंधन भला कितना मिला पाऊंगा पेट मार खाएगी मैं भी कुछ खाऊंगा। इस दौरान खूबेन्द्र लोधी, नरेंद्र वर्मा, आलोक दुबे, राजकुमार, पंकज शर्मा, महिपाल सिंह, रसूल मोहम्मद, मंजू सोलंकी, इंद्र कुमार, ओम प्रकाश, रोशन लाल, गौरव कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें