कालिंदी विहार में मोबाइल कारोबारी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, 10 लाख के जेवरात चोरी
आगरा एत्मादुद्दौला थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के कृष्णा कुंज कॉलोनी कालिंदी विहार में अज्ञात चोरों ने रविवार सायं कमला नगर अभिषेक कार्यक्रम में शामिल...
आगरा एत्मादुद्दौला थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के कृष्णा कुंज कॉलोनी कालिंदी विहार में अज्ञात चोरों ने रविवार सायं कमला नगर अभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने के गये मोबाइल कारोबारी के घर को निशाना बनाकर दस लाख के जेवरात व 20 हजार की नगदी की चोरी कर ले गये। सूचना पर पीआरबी व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
अमित कश्यप निवासी कृष्णा कुंज कॉलोनी,कालिंदी बिहार की टेड़ी बगिया में मोबाइल शॉप है अमित कश्यप ने बताया कि वह शुक्रवार सायं वह परिवार के साथ कार से कमला नगर स्थित शिव मंदिर पूजा करने के लिए गए थे। देर रात करीब 2:30 बजे वापस आए तो देखा कि एमसीबी बंद हैं। ताला खोलकर घर में जाकर सो गए अगले दिन सुबह उठकर देखा कि घर का समान बिखरा हुआ पड़ा है और अलमारी का ताला टूटा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गये अज्ञात चोर 2 सोने की चैन, 2 कान की झुमकी,1 बृजमाला, 4 सोने की चूड़ी साढ़े 6 तोले की, 6 अंगूठी, 1 चांदी की पायल एवं 20 हजार रुपये की चोरी कर ले गये ।
प्रभारी निरीक्षक ट्रान्स यमुना भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और चोरों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।