Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराThere was a dispute between the bus drivers and the TI regarding parking the bus at the intersection

बस चालकों और टीआई के बीच चौराहे पर बस खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद

न्यू आगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगवान टॉकीज चौराहे पर सोमवार की सुबह लगभग 10:00 बजे बस चालकों और टी आई के बीच चौराहे पर बस खड़ी करने को लेकर विवाद...

बस चालकों और टीआई के बीच चौराहे पर बस खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 5 Aug 2024 06:55 AM
हमें फॉलो करें

न्यू आगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगवान टॉकीज चौराहे पर सोमवार की सुबह लगभग 10:00 बजे बस चालकों और टीआई के बीच चौराहे पर बस खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि टीआई द्वारा बस चालक के साथ अभद्रता की गई है जिसको लेकर सूचना मिलते ही अन्य बस चालकों ने भगवान टॉकीज चौराहे पर अपनी बसों को खड़ा करके चक्का जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे। जिस पर डिपो के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

सिटी बस के चालक धर्मेंद्र सिंह और परिचालक रमेश बस को भगवान टॉकीज से आगरा कैंट के लिए लेकर जा रहे थे। सवारियां बैठाने के लिए बस को भगवान टॉकीज चौराहे के नजदीक रोक दिया गया। जिस पर मौजूद टीआई ने बस को वहां नहीं खड़ा होने दिया। बस चालको ने टीआई पर अभद्रता का भी आरोप लगाया है। बस चालकों का आरोप है कि टेंपो चालकों को टी आई चौराहे पर खड़ा करते हैं जबकि बस चालकों को आगे बढ़ा देते हैं। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। बस चालक धर्मेंद्र ने आरोप लगाया है कि टीआई ने उनके साथ हर दर्ज की अभद्रता की है। वही मौके पर मौजूद टीआई का कहना है कि चौराहे पर गाड़ी खड़ी करने को विवाद हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें