शहर में ज्वैलर्स शोरूम का दरवाजा काटकर लाखों की चोरी
शहर के बारहद्वारी के समीप कोतवाली से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर स्थित ज्वैलर्स के शोरूम से बीती रात चोरों ने दरबाजा काटकर सोने, चांदी के आभूषण, नकदी...

शहर के बारहद्वारी के समीप कोतवाली से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर स्थित ज्वैलर्स के शोरूम से बीती रात चोरों ने दरबाजा काटकर सोने, चांदी के आभूषण, नकदी समेत लाखों रुपये का माल पार कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को अवगत कराया गया। अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लिए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है।
चोरों ने बीती रात बारहद्वारी के निकट स्थित ओपीएम ज्वैलर्स को निशाना बनाया। शनिवार की सुबह शोरुम संचालक जब प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। शोरूम में सामान बिखरा पड़ा था। छत के रास्ते स्थित लोहे का दरबाजा भी कटा हुआ था, उन्हें प्रतिष्ठान की स्थिति देख समझने में देर नहीं लगी कि चोरों ने प्रतिष्ठान में घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। इसके बाद कोतवाली प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल का मौका मुआयना किया। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से चोरों के फुटेज लिए हैं और अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है। मामले में दी गई तहरीर में प्रतिष्ठान संचालक ने बताया है कि चोर उनके प्रतिष्ठान से 22 ग्राम सोने के आभूषण, करीब साढ़े तीन किलो चांदी के बर्तन व आभूषण, 12 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए हैं।
