ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकोरोना काल में पटरी पर नहीं लौट रही राजस्व वसूली की रफ्तार

कोरोना काल में पटरी पर नहीं लौट रही राजस्व वसूली की रफ्तार

टीम के पहुंचने से पहले की निकल जाते हैं घरों से बकायेदार बिजली व बैंक

कोरोना काल में पटरी पर नहीं लौट रही राजस्व वसूली की रफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,आगराSat, 17 Oct 2020 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्व वसूली की रफ्तार पटरी पर नहीं लौट रही है। टीम के पहुंचने से पहले ही बकायेदार घरों से निकल जाते हैं। हालांकि कुछ बकायेदारों से वसूली भी हुई है। बिजली, बैंक व स्टांप के तमाम बकायेदारों के घर नोटिस भी अमीनों ने चस्पा किए हैं। तहसीलदार सदर प्रेमपाल सिंह का कहना है कि कई टीम वसूली के लिए लगाई गई हैं। कई बड़े बकायेदारों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना महामारी के चलते कई बाद राजस्व वसूली की प्रक्रिया शुरू हुई है। प्रशासन के निर्देश पर नए सिरे से बकायेदारों की सूची तैयार की गई है। बिजली, स्टांप, बैंक, रेरा आदि की आरसी में बकायेदारों से वसूली में तेजी लाने के एसडीएम सदर एम अरून्मोली ने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं। तहसीलदार प्रेमपाल सिंह का कहना है कि छह टीम वसूली के लिए लगाई गई हैं। टीम की हर दिन की वसूली की मॉनीटरिंग भी की जा रही है। अमीनों को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें