ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगराशेयर बाजार में निवेश करने को सही ज्ञान जरूरी

शेयर बाजार में निवेश करने को सही ज्ञान जरूरी

-सेंट जॉन्स कॉलेज में में किया गया सेमिनार का आयोजन -शेयर बाजार में सुरक्षित

शेयर बाजार में निवेश करने को सही ज्ञान जरूरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 17 Jul 2022 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

-सेंट जॉन्स कॉलेज में में किया गया सेमिनार का आयोजन

-शेयर बाजार में सुरक्षित निवेश के लिए दी गयी जानकारी

आगरा। शेयर बाजार में ट्रेडिंग एक तरह से व्यापार है और सही ज्ञान एवं सटीक प्लान के बिना कोई भी व्यक्ति व्यापार में सफल नहीं हो सकता। केवल कुछ किताबें या वाट्सएप की जानकारी पढ़कर ट्रेडिंग में आ जाने से काम नहीं चल सकता। यह कहना था डॉ. वीयू विश्नोई का। वह सेंट जॉन्स कॉलेज में आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे। रविवार को सेमिनार का आयोजन स्टॉकएड एकेडमी की ओर से किया गया। शेयर बाजार एक नया नजरिया विषय पर आयोजित हुए सेमिनार में 250 से ज्यादा छात्र शामिल हुए।

सेमिनार का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह, डॉ. वीयू विश्नोई, सीए ललित शाह, देवांश शिवहरे और ऋषि शर्मा ने किया। डॉ. वीयू विश्नोई ने पर्सनल फाइनेंस और रिस्क मैनेजमेंट पर बोलते हुए कहा कि जीवन के विभिन्न चरणों में अपने निवेश की योजना बना कर वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है। सीए ललित शाह ने टेक्निकल एनालिसिस, निफ्टी और बैंक निफ्टी की भी जानकारी विद्यार्थियों को दी। स्टॉकएड एकेडमी के निदेशक देवांश शिवहरे ने कहा कि बढ़ते हुए बाजार का मतलब यह नहीं की आंख मूंदकर निवेश किया जाए। निवेश करने का सही समय तेजी या मंदी पर नहीं, बल्कि कंपनी के डाटा विश्लेषण पर निर्भर करता है। ऋषि शर्मा ने कहा कि पहले विदेशी मल्टीनेशनल कंपनियां इंडियन कंपनियों का अधिग्रहण करती थीं। अब बदलते दौर में भारतीय कॉर्पोरेट कंपनियां विश्व की नामचीन कंपनियों का अधिग्रहण कर रही हैं। यही वजह है कि इस क्षेत्र से संबंधित प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ी है।इस अवसर पर विक्रांत शास्त्री, मनुकांत शर्मा, प्रज्ञा तनेजा, बाइन रेमसे, मो. असद, अनस सिद्द्की, प्रीति सोनी आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.