पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग आया किशोरी की मौत का कारण
खेड़ा राठौर के गुढ़ा गांव में रविवार की सुबह पेड़ पर किशोरी का शव लटका मिला...
खेड़ा राठौर के गुढ़ा गांव में रविवार की सुबह पेड़ पर किशोरी का शव लटका मिला था। उसके गले में नई साड़ी का फंदा कसा हुआ था। किशोरी शनिवार की रात घर से शौच के लिए निकली थी। परिजन जिस घर की साड़ी से किशोरी के गले में फंदा कसा था, उसी परिवार के दो युवकों पर हत्या का शक जता रहे हैं। रविवार से दोनों युवक भी घर से भागे हुए हैं। इधर खेड़ा राठौर पुलिस ने किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया था। थानाध्यक्ष खेडा राठौर योगेन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत की वजह हैंगिंग आई है। बावजूद इसके पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।