ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरामानसिक दिव्यांग महिला के पैर डाला तेजाब, उपचार हुआ

मानसिक दिव्यांग महिला के पैर डाला तेजाब, उपचार हुआ

पटियाली कस्बे के बाजार में गुरुवार को पैरों पर जख्म से कराह रही महिला को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया है। उसके पैरों पर हुए घाव तेजाब डालने से बताए...

मानसिक दिव्यांग महिला के  पैर डाला तेजाब, उपचार हुआ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराThu, 23 Jul 2020 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

पटियाली कस्बे के बाजार में गुरुवार को पैरों पर जख्म से कराह रही महिला को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया है। उसके पैरों पर हुए घाव तेजाब डालने से बताए हैं। फिलहाल बाजार में घूमते समय अज्ञात लोगों द्वारा तेजाब डालकर उसे घायल करने की आशंका जताई जा रही है।

पिछले कई माह से एक मानसिक दिव्यांग महिला कस्बा पटियाली व आसपास क्षेत्र में घूमती रहती है। गुरुवार को कस्बे के बाजार में घूम रही महिला पैरों में जख्म से दर्द से कराह रही थी। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पटियाली सीएचसी पर तैनात चिकित्साधिकारी डा. अंजू यादव को दी। उन्होंने एंबुलेंस भेजकर अस्पताल कर्मियों की मदद से महिला को सीएचसी बुलवाया। डा. अंजू ने महिला के पैरों के जख्मों की सफाई की और उसे बेहतर उपचार देकर दवाइयां भी उपलब्ध कराईं। डा. अंजू के मुताबिक महिला मानसिक रोगी है, जिसके दोनों पैरों पर हुए घाव तेजाब गिरने की वजह से हुए हैं। आशंका है कि किसी ने तेजाब डाल दिया, जिससे उसकी यह हालत हुई है। कुछ माह पूर्व इसी मानसिक दिव्यांग महिला ने एक नवजात को भी जन्म दिया था। उस बच्चे की परवरिश रिश्तेदार कर रहे हैं। चिकित्सकों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी है। जिससे तेजाब पैर पर डालने वाले का पता लगाया जा सके। सूचना पर पुलिस भी सक्रिय हो गई।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े