चिकित्सक टीम ने छटीकरा और सकना में बाहर से आए लोगों की जांच की
लोग बाहर से आने वाले लोगों को लेकर खासी सतर्कता बरत रहे हैं और उनका स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे...

लोग बाहर से आने वाले लोगों को लेकर खासी सतर्कता बरत रहे हैं और उनका स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं।
मंगलवार को जैंत क्षेत्र के गांव दराव छटीकरा निवासी रमेश उर्फ उल्ला के मकान पर सिकंदराराऊ निवासी एक अधेड़ जा पहुंचा। रमेश ने इसकी सूचना तत्काल कोरोना कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राल की चिकित्सक टीम छटीकरा पहुंची और अधेड़ का बारीकी से परीक्षण कर दवा दी। 14 दिन तक बाहर न निकलने की हिदायत दी। इसके बाद टीम गांव सकना पहुंची। यहां बाहर से आए करीब एक दर्जन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी और सेनिटाइजर से हाथ धोने, मास्क का उपयोग करने की सलाह दी। टीम का नेतृत्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विमल उपाध्याय ने किया। स्वास्थ्य परीक्षण करने में मुख्य रूप से डॉक्टर शोभित रहे। वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन भानु वृन्दावन नगर अध्यक्ष ठाकुर सत्यवीर सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में आरोप लगाया है कि गत सोमवार को गांव बड़ीआटस निवासी ठाकुर रविकांत तोमर ने कोरोना कंट्रोल रूम को सूचना देकर बाहर आए कुछ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का अनुरोध किया था। सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुर्जा की एक चिकित्सक ने फोन से संपर्क साधकर टीम भेजने की बात कही। मगर कई बार कहने पर भी चिकित्सक टीम गांव में नहीं पहुंची। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
