ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरा30 सैकेंड में 75 जिलों के नाम सुनाकर देश में छाई कासगंज की बिटिया

30 सैकेंड में 75 जिलों के नाम सुनाकर देश में छाई कासगंज की बिटिया

गुदड़ी में लाल कहावत आप और हम सभी ने बखूबी सुनी है। यानि होनहार कहीं भी पैदा हो सकते हैं। कासगंज के बेसिक शिक्षा में पढ़ने वाली...

30 सैकेंड में 75 जिलों के नाम सुनाकर देश में छाई कासगंज की बिटिया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराFri, 11 Nov 2022 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

गुदड़ी में लाल कहावत आप और हम सभी ने बखूबी सुनी है। यानि होनहार कहीं भी पैदा हो सकते हैं। कासगंज के बेसिक शिक्षा में पढ़ने वाली बच्ची। कम उम्र की इस छात्रा ने अपनी योग्यता से साबित कर दिया है।

कासगंज बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल की कक्षा चार की छात्रा कविता सिर्फ 30 सेकेंड में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के नाम सुना देती है। उसकी इस विशेष प्रतिभा विभाग और जिला प्रशासन के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन गई है। कासगंज के नगला सुरजी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा कविता का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल नेटवर्किंग पर सुबह से ही इस छात्रा की चर्चा हो रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार इस छात्रा से मिलने स्कूल जाएंगे और उसका उत्साह बढ़ाएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें