कोर्ट के आदेश पर किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज
Agra News - एत्माद्दौला क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। 16 वर्षीय लड़की को 8 अप्रैल 2025 को कुछ युवकों ने घर से उठाया। पड़ोसियों ने भी आरोपियों को देखा। पुलिस ने पहले कोई कार्रवाई नहीं की,...

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। सुशील नगर निवासी संगीता ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर कर आरोप लगाया है, कि 8 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 10 बजे उनकी 16 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी। तभी ललितपुर निवासी कुसुम, अंकिता और अंकुश जबरदस्ती उसे उठा ले गए। घटना के समय पड़ोसियों ने भी आरोपियों को देखा। शिकायत पर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं ही। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता की मां ने बताया कि इससे पहले भी 21 मार्च 2025 को अन्नू नामक युवक उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया था।
पुलिस ने उसे ललितपुर से बरामद कर परिजनों को सौंपा था और अन्नू जेल भेजा गया था। आरोपी अन्नू के परिजन हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




