Notification Icon

शिक्षक खुद तैयार करेंगे ऑनलाइन क्लास

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार से फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ हो गया। आईआईटी मुंबई और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी की ओर से आयोजित किए जा रहे फैकल्टी डेवलपमेंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 24 Aug 2020 03:44 PM
share Share

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार से फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ हो गया। आईआईटी मुंबई और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी की ओर से आयोजित किए जा रहे फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम में शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण का ज्ञान दिया जाएगा। इसमें शिक्षकों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कक्षाएं बनाने से लेकर छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

शुभारंभ कुलपति प्रो. अशोक कुमार मित्तल ने किया। उन्होंने इस प्रकार के प्रशिक्षण की जरूरत बताई। विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो. वीके सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन ‘यूज ऑफ आईसीटी इन टीचिंग लर्निंग प्रोसेस विद मूडल एलएमएस विषय पर किया जा रहा है। प्रशिक्षण में लगभग 400 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। शिक्षकों को मूडल के माध्यम से ऑनलाइन टीचिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह ऑपलाइन पोर्टल एमएचआरडी के कार्यक्रम के तहत आईआईटी मुंबई ने तैयार किया है। इसके माध्यम से क्वेश्चन बैंक बना सकते हैं। क्विज करा सकते हैं। असाइनमेंट से लेकर मूल्यांकन तक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें