शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस पर गुरूजनों का हुआ सम्मान
भारत के राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया। एनआर पब्लिक स्कूल, एसजीएम स्कूल, सार्थक कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर, और अन्य विद्यालयों में शिक्षकों...
जनपदभर के शिक्षण संस्थानों में भारत के राष्ट्रपति रहे डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। शिक्षण संस्थाओं ने शिक्षक दिवस पर अपने गुरूजनों का सम्मान भी किया। गुरूवार को सोरों के प्रह्रलादपुर स्थित एनआर पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक डा. विवेक राजपूत ने किया। शिक्षक दिवस पर स्कूल में केक काटा गया और शिक्षकों का सम्मान भी हुआ। इस मौके पर शिक्षक कुलदीप शर्मा, पीसिंह, भूपेंद्र कुमार आदि मौजूद थे। सोरों के एसजीएम स्कूल में शिक्षकों के सम्मान के मौके पर शिवांशु दुबे, केनरा बैंक के प्रबंधक शिवांग दीक्षित, रजत चंद्र व प्रवक्ता विनोद रावत का सम्मान किया गया। सीमा उपाध्याय, राहुल त्रिगुणायत आदि मौजूद थे।
मानपुर नगरिया के सार्थक कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर पर भी शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर डा. राजीब बरबारिया, विकास शर्मा, मोहित, शिवम आदि मौजूद थे। मानपुर नगिरया के मिर्जापुर स्थित सेंटवीएन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें भागवताचार्य प्रशांत कृष्ण शाश्त्री, डायरेक्टर मनोज चौहान, शिवानी चौहान आदि मौजूद थे। पटियाली के सेंट केएम इंटर कालेज में शिक्षक दिवस पर गरुजनों का सम्मान व संगीत प्रतियोगिता आयोजित हुई। सुपर स्टार सिंगर थ्री की रनर रही खुशी नागर ने भी बच्चों के सामने गीत गाया। मुकेश नागर, ठा. ऋषीपाल सिंह, प्रधानाचार्य शोभित, दुष्यंत चौहान आदि मौजूद थे।
सिढ़पुरा के पार्वती राष्ट्रीय इंटर कालेज में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एडीएम राकेश कुमार पटेल, डीआईओएस प्रदीप कुमार मौर्या, प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता आदि मौजूद थे। पूर्व प्रधानाचार्य डा. अरविंद शर्मा, मुकुल कुमार सक्सेना का सम्मान किया गया। सिढ़पुरा के कृष पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर संस्थापक विशाल बाबू गुप्ता ने व खंड शिक्षाधिकारी राजकुमार ने शिक्षकों का सम्मान किया। प्रधानाचार्य अचल सिंह चौहान, ब्रजेश कुमार उपाध्याय आदि मौजूद रहे। सिढ़पुरा के ब्लाक संसाधन केंद्र पर भी शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें शिक्षक नरेश नंदिनी, डा. चंद्रशेखर शाश्त्री, मीनू शाक्य, राम किशोर सिंह, अवधेश कुमार का सम्मान किया गया।
अमांपुर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। गंजडुंडवारा में मानवाधिकार वेलफेयर ट्रस्ट ने भी शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मानित किया। एचएन इंटर कालेज में शिक्षक दिवस पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। गंजडुंडवारा के क्यूएच इंटर कालेज में शिक्षक दिवस पर संविधान में उल्लखित मौलिक अधिकार व कर्तव्य पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि अब्दुल हफीज गांधी ने विद्यार्थियों को संविधान के मौलिक अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक अब्दुल वकील, मौहम्मद कुतुब आलम व सगीर अहमद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।