शिक्षक संघ पांडेय गुट का चुनाव संपन्न
माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) का वार्षिक निर्वाचन शनिवार को हॉलमैन इंस्टीट्यूट में संपन्न हुआ। प्रत्येक पद पर एक-एक नामांकन होने की वजह से वोटिंग...

माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) का वार्षिक निर्वाचन शनिवार को हॉलमैन इंस्टीट्यूट में संपन्न हुआ। प्रत्येक पद पर एक-एक नामांकन होने की वजह से वोटिंग नहीं हुई। जिलाध्यक्ष लक्ष्मीरानी शर्मा और जिला मंत्री अरुण कुमार गौतम चुने गए। जिला उपाध्यक्ष आशीष पांडे, राहुल शर्मा, हरीश चौरसिया, डॉ.निखिल जैन, प्रमोद चाहर, बच्चू सिंह, डॉ.जसबंत सिंह, मनमोहन चाहर, हरेंद्र, राममूर्ति, संजय सैंगर और मकसूद अली बने। जबकि कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता को बनाया गया है। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.भोज कुमार शर्मा ने दिलायी। इस मौकेपर प्रशांत गहलौत, नीलम चतुर्वेदी, जेपी शर्मा, राघवेंद्र सिंह, जार्ज मसीह आदि मौजूद रहे।
