ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरासमग्र विकास के लिए एक-दूसरे का करें सहयोग

समग्र विकास के लिए एक-दूसरे का करें सहयोग

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित दाऊदयाल शिक्षण संस्थान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 123वीं जयंती मनायी गई। कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को नमन किया गया। साथ ही...

समग्र विकास के लिए एक-दूसरे का करें सहयोग
हिन्दुस्तान टीम,आगराThu, 23 Jan 2020 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित दाऊदयाल शिक्षण संस्थान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 123वीं जयंती मनायी गई। कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को नमन किया गया। साथ ही निर्णय लेने के बाद उस पर अड़िग रहते हुए लक्ष्य पाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक और छात्रों ने शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ. अरविंद कुमार दीक्षित ने सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शों पर चलने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों व शिक्षकों से आहृवान किया कि समग्र विकास के लिए एक-दूसरे का सहयोग करते हुए आगे बढ़ें।

वहीं, मुख्यवक्ता दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान के निदेशक प्रो. संजीव भारद्वाज ने सुभाष चन्द्र बोस के कार्यों पर प्रकाश डाला। भौतिक विभाग के डॉ. आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि निर्णय लेने में व्यक्ति को अड़िग रहना चाहिए। तभी जीवन में ऊचाइंयों पर पहुंचा जा सकता है।

नेताजी के व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश

कार्यक्रम के दौरान छात्रा भावाना शर्मा, प्राची सिंह व जाह्नवी चतुर्वेदी ने भी सुभाष चन्द्र बोस के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रो. संतोष बिहारी शर्मा ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. शरद चन्द्र उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ब्रजेश रावत, प्रो. भूपेन्द स्वरूप शर्मा, डॉ. एसके जैन, प्रो. डीके सिंह, डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा, प्रो. वीके सारस्वत, प्रो. लवकुश मिश्रा, प्रो. यूएन शुक्ला, प्रो. मनु प्रताप सिंह, प्रो. संजीव कुमार, डॉ. देवेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. रजनीश अग्निहोत्री, प्रो. ब्रजेश तिवारी, डॉ. उदिता तिवारी, डॉ. आलोक शर्मा, प्रो. संजीव शर्मा, डॉ. कौशल राणा, डॉ. रवि कटारा, डॉ. डीके पालीवाल, डॉ. आशीष मिश्रा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. विशाल भसीन, डॉ. प्रवीन कुमार, डॉ. केके पचौरी और डॉ. शिखा कनोजिया मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें