ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराएमडब्ल्यू में फंसे छात्र, हॉस्टल भी ना मिला

एमडब्ल्यू में फंसे छात्र, हॉस्टल भी ना मिला

-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया विवि में प्रदर्शन -विभिन्न छात्र समस्याओं के...

एमडब्ल्यू में फंसे छात्र, हॉस्टल भी ना मिला
हिन्दुस्तान टीम,आगराFri, 23 Sep 2022 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया विवि में प्रदर्शन

-विभिन्न छात्र समस्याओं के लिए घंटो की विवि में नारेबाजी

आगरा। एमडब्ल्यू में हजारों छात्र फंसे हुए हैं। मूल्यांकन भवन होने के बाद भी विवि के आवासीय परिसरों में मूल्यांकन कराया जा रहा है। छात्रों के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं है। नकल में शामिल कॉलेजों को बार-बार केन्द्र बनाया जा रहा है। नकलविहीन परीक्षा विवि में पूरी तरह से फेल है। प्रवेश के चार साल बाद भी बीडीएस के छात्र दो साल की ही परीक्षा दे पाए हैं। सालों बाद भी विवि में छात्रों को हॉस्टल नहीं मिल पाया है। विभिन्न छात्र समस्याओं पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हल्लाबोल किया। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में संगठन ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया।

छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विवि में हंगामा किया। छात्र संगठन ने नए सत्र के लिए महाविद्यालयों में सीट वृद्धि की मांग की। इसके साथ ही बीएएमएस कॉपी बदलने के मामले में विवि के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। संगठन ने प्लेसमेंट सेल और इंटर्नशिप के इंतजाम करने की मांग भी विवि प्रशासन से की। इसके साथ ही विवि में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को भी मोर्चा खोला। छात्रों के हंगामें के बाद विवि के प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश, डीन एकेडमिक प्रो. संजीव कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. मो. अरशद वार्ता करने पहुंचे। संगठन के पदाधिकारियों के साथ चली लंबी वार्ता के बाद विभिन्न समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही कुछ पर नीतिगत फैसला का भी आश्वासन विवि प्रशासन ने दे दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें