Student Police Experimental Learning Program Enhancing Knowledge of Police Functions स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम में समझाई पुलिसिंग, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsStudent Police Experimental Learning Program Enhancing Knowledge of Police Functions

स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम में समझाई पुलिसिंग

Agra News - जनपद में स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम के तहत स्नातक विद्यार्थियों को पुलिस कार्यों की जानकारी दी जा रही है। एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों को पुलिस यूनिफार्म, कानून,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 26 Dec 2024 06:28 PM
share Share
Follow Us on
स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम में समझाई पुलिसिंग

जनपद में स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम के तहत चयनित किए गए स्नातक के विद्यार्थियों को पुलिस से जुड़े कार्यों के बारे में जानकारी दी जा रही है। गुरुवार को भी थाना स्तर पर विद्यार्थियों को पुलिस के कार्यों के बारे में बताया गया और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया गया। गुरुवार को एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एएसपी नोडल अधिकारी राजेश भारती के पर्यवेक्षण में थाना सोरों, सहावर पर संबंधित थाना प्रभारियों ने एसपीईएल प्रोग्राम 2.0 के तहत चयनित छात्र छात्राओं प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थियों को बीट, चौकी, हल्का, थाना, सर्किल, शहरी, ग्रामीण क्षेत्र, जिला, रेंज, जोन, प्रदेश की व्यवस्था, पदाधिकारी, उनके कर्तव्य, पुलिस यूनिफार्म, जिला स्थित विविध पुलिस प्रतिष्ठान, राज्य स्तरीय विविध पुलिस प्रतिष्ठानों के संबंध में जानकारी दी गई।

साथ ही बताया कि इस तीस दिवसीय अनुभवात्मक सिखलाई से लोगों में संज्ञानात्मक कौशल व लोक कौशल में सुधार होगा। कानून, आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, कानून व्यवस्था जैसे विषयों पर प्रशिक्षण इन्टर्न के रूप में प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को कानून पायलट के रूप में तैयार किया जाता है। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को पुलिस आचार संहिता, पुलिस स्टेशन के कामकाज, नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव, महिलाओं, बच्चों के लिए बनाए गए कानूनों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।